कोराना वीर व भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कोराना वीर व भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
डोडियाली ग्रामपंचायत में संरपच बलाराम देवासी ने कोरोना वीरों व भामाशाह जो कोराना  महामारी एवं देश में लॉकडाउन के समय  लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने तथा लोगो को होम क्वारेंटाइन, आईसोलेट एवं हास्पीटलाइज करने में एक कोरोना वारियर्स की तरह सेवा करने वाले को कोरोना वीरो एवं भामाशाओ का मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें संरपच बलाराम देवासी , पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत,कनिष्ट लिपिक गणेश यादव, पीईईओ तगाराम घांची ने कोरोना वीरो व भामाशाह को प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर  किया सम्मान तथा इस मौके पर संरपच बलाराम देवासी, डोडियाली पटवारी पुष्पेन्द्रसिह,पीईईओ तगाराम घाची, ईश्वरसिह बेदाना, हमीरसिह पचानवा, रतनसिह मालपुरा ,ललीता गोस्वामी, पंचायत सहायक लाखाराम डोडियाली, इन्द्रसिह मोरुआ,वीसाराम आलावा,सवाराममीणा मालपुरा ,अरुण शर्मा,वचनाराम मीणा हरियाली, कपुराराम मीणा सहित कोराना योद्धा व भामाशाह मौजुद थे ।
और नया पुराने