चारण ने बोर्ड परीक्षार्थियों को बांटे मास्क
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:छात्रावास अधीक्षक सुमन चारण ने कोरोना महामारी बचाव के लिए 21 से 30 जून तक दसदिवसीय कोविड- 19 जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य शांति चौहान के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान का बेनर लगाया | पीईईओ चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है।यूनिट लीडर चारण ने सभी को बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर नहीं जाने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने जैसी बातों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना का संदेश दिया | इस दौरान बोर्ड परिक्षार्थयो को सुमन चारण ने मास्क की उपयोगिता बताकर बोर्ड परीक्षार्थियों को मास्क बांटे | वही प्रधानाचार्य शांति चौहान को स्टाफ हेतु मास्क सुपुर्द किए| पीओ शांति चौहान ने बताया कि सुमन चारण द्वारा लॉक डाउन में किये गए सभी कार्य जैसे मास्क बनाकर वितरण,भोजन पैकेट वितरण,राशन किट वितरण,सेनेटाइजर कार्य,कोरोना जागरूकता कार्य ,रक्तदान कर मानवता के सेवा का कार्य का परिचय दिया है| जिसको लेकर सभी स्टाफ ने चारण के सेवा कार्यो की सराहना की |
यह भी रहै मोजुद
इस दौरान प्रधानाचार्य शांति चौहान, व्याख्याता हरीश व्यास, यूनिट लीडर सुमन चारण, व्याख्याता महेंद्र कुमार देवपाल, शैतानसिंह, मांगीलाल ,अमराराम मीणा, नरेंद्र कुमार, हरीश महियारिया, मन्नाराम मीणा, बजरंगसिंह, अध्यापिका सुनीता चौहान, मीना शर्मा, नीतूसिंह समेत विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे|
Tags
pali