मेह बाबा हुए मेहरबान, पुरी रात रही बत्ती गुल गुल


क्षेत्र में एक दिन पूर्व मेह बाबा झम कर मेहरबान हुए। किसानों की बोली में कहा जाए तो " उमरा भर बरसात वी" कई किसानों ने खेत जोत कर बुवाई कर दी व कई अब बुवाई करने की तैयारी कर रहें हैं। दुदौड़ ग्राम में तेज हवा चलने से जगह जगह तारों में फॉल्ट होने से दुदौड़ फिडर से जुडे़ गांवो में पुरी रात बिजली गुल रही जिससे ग्रामीण गर्मी ऊमस व मच्छरों से परेशान रहें व सुबह होते ही बिजली व्यवस्था शुरू हुई व पुरे दिन लाईट का आंख मिचोली का खेल चलती रही।
और नया पुराने