मारवाड़ जंक्शन तहसिल से सिर्फ एक छात्र बुद्धा राम का हुआ नवोदय में चयन
एक आईना भारत
पाली, दुदौड़
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के घोषित परिणामों में सर्वोदय पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदौड़ की कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी बुद्धा राम का चयन हुआ है। बुद्धा राम कक्षा में हमेशा प्रथम आता रहा। विद्यार्थी बुद्धा राम ने बताया कि उसने हर दिन दो घण्टे नियमित रूप से नवोदय विद्यालय के लिए घर पर व स्कूल में अध्यापकों व अभिभावकों के सानिध्य में तैयारी की। बुद्धा राम के पिता श्रवण हिरागर गांव में ही जनता जल योजना में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। छात्र ने विपरित परिस्थितियों में पढाई करके यह मुकाम हासिल किया। बुद्धा राम ने बताया की नवोदय में सलेक्शन का श्रेय अध्यापकों को जाता हैं जिन्होने नियमित रूप से तैयारी करवाकर हमैशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्र ने बताया की वो आगे जाकर इन्जीनियर बनना चाहता हैं। नवोदय प्रवेश परीक्षा में सलेक्ट होने पर छात्र के घर पर व विद्यालय में खुशियों का माहौल हैं।
Tags
pali