एक पहल आपकी संस्था ने पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे
सोजत रोड । एक पहल आपकी सेवा संस्थान सोजत रोड़ के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के चुग्गे एवम पानी हेतु 21-21 परिण्डे लगाये गये। ये परिण्डे सोजत रोड़ से सांडिया मार्ग के बीच , बिजलीघर से नाथो की प्याऊ के बीच व नेहरू पार्क के पास लगाए गए जहां वास्तविक दाना पानी की आवश्यकता है।
इनके नियमित रखरखाव हेतु भी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर पर पहल के संगठन मंत्री किशनलाल चौहान, सचिव निर्मल सोनी, सदस्य कैलाश त्रिवेदी, मनीष सुखाड़िया, हरीश व ओम पालरिया उपस्थित रहें।
Tags
sojat