विद्युत बिल माफी की जगह विजिलेंस भेजकर किसानों को किया जा रहा है परेशान :- भायल
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कोरोना महामारी ऊपर से टिड्डी दल की मार, समय पर फसले नही बिकने व दाम भी पूरे नही मिलने से परेशान किसानों को विधुत बिल माफ कर राहत देने की बजाय सरकार किसानों के पीछे डिस्कॉम की विजिलेंस टीम भेजकर परेशान किया जा रहा है ।जो किसानों के साथ अन्यायपूर्ण कृत्य है ।उक्त आरोप लगाते विधायक हमीरसिंह हुए भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर बाड़मेर जिले में डिस्कॉम के सतर्कता दलों को भेजकर किसानों को परेशान करने वाले डिस्कॉम के आदेश को निरस्त करने की मांग की है ।ज्ञापन में बताया कि विधुत का सरकार को सर्वाधिक घाटा प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलो में 50 से 70 प्रतिशत हो रहा है।
Tags
siwana