पाली जिले के सोजत सिटी में पुलिस मित्रों का सम्मान किया गया, सोजत नगर क्षेत्र मे कोरोना वायरस के चलते लाँकडाउन अवधि पुलिस के जवान से कंधे से कंधा मिलाकर कर नगर व्यवस्था व आम जन के सहयोग मे लगे पुलिस मित्रो (कोरोना वारियर्स) को पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमन्त कुमार और सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष पालरिया,नगरपालिका पार्षद मनीषकुमार सोलंकी, समाज सेवी ताराचंद टाक, राजेन्द्र टाक, विशाल कांकलिया, रूस्तम शाह इत्यादि मौजूद रहे