मोदरान मे प्रशासन ने गौ शाला को तोड दिया, अन्य अतिक्रमण नहीं हटाने से ग्रामीणों मे आक्रोश

मोदरान मे प्रशासन ने गौ शाला को तोड दिया, अन्य अतिक्रमण नहीं हटाने से  ग्रामीणों मे आक्रोश 


 मोदरान 


एक तरफ देश में गौ रक्षा के लिए प्रशासन व सरकार बेचारा गौ माता की रक्षा के लिए अच्छे कदम उठा रही है जबकी जालोर जिले के मोदरान गांव में आज गौचर भुमि से ही गौ शाला को तोड कर हटा दिया जबकी गाव के बाहुबली तानाशाह व भु माफीयाओ के द्वारा किये गये पक्के निर्माण व सरकारी भुमि पर  से अतिक्रमण लम्बे  समय से क्यों नहीं हटाया जा रहा है। इस को लेकर ग्रामीणों में भारी  रोष व्यापत है ।

अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा  के आदेश पर  रामलाल मीना तहसीलदार जसवंतपुरा, मेहराराम जाट नायब तहसीलदार रामसीन, लीला राम  पटवारी मोदरान, जय प्रकाश   ग्राम विकास अधिकारी मोदरान के साथ   छतरसिंह देवडा रामसीन थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ता पहुँच कर मोदरान गांव के रेलवे क्रासीग  सी- 76 के पास मे पिछले की माह से बनी  खेतेशवर वाटीका गौ शाला को कुछ जाती विशेष के लोगों की शिकायत पर गौचर भुमि से ही बेचारा गाय की  गौ शाला को तोड दिया गया।
 जबकी गाव मे बडे बडे बाहुबली तानाशाह व भु माफीयाओ द्वारा गौचर भुमि, शमसान भुमि, व सरकारी भुमि पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण करवाये गये हैं लेकिन उनका  प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा रही है  जबकी उन लोगो से  छाटगाठ कर   गौचर भुमि से ही बेचारा लगभग तीन सौ गायों को  रोड पर ऐसे ही छोड कर प्रशासन अतिक्रमण हटाने के बाद चला गया ।

बेचारा गायो की चारे पानी व रखने की  व्यवस्था नहीं करने पर कई  सगंठनो  व ग्रामीणों मे प्रशासन के प्रति भारी रोष व्यापत है 

ग्रामीणों ने बताया की एक जाती विशेष के लोगों की और से कि गई  शिकायत पर एक तरफा कार्यवाही से गांव में विवाद व शांती भग का माहौल हो रहा है 
ग्रामीणों का कहना है कि शमसान भुमि, गौचर भुमि व सरकारी भुमि पर अतिक्रमण हटाने के बाद  गौ शाला की तार बंदी हटानी चाहीए लेकिन प्रशासन एक तरफा कार्यवाही से गांव में भारी तनाव का माहौल पैदा हो रहा है ।


इस सम्बन्ध में मिडीया से तहसीलदार जसवंतपुरा से रामलाल व पटवारी लीलाराम, ग्राम विकास अधिकारी जय प्रकाश यादव कुछ भी कहने से कतरा रहे थे क्योकि इन प्रशासन ने गौ शाला को तोड दिया लेकिन  उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद गौचर, सरकारी व अन्य भुमि से अतिक्रमण क्यों नहीं हटवाया गया ।
ग्रामीणों की मांग है मोदरान गांव क्षैत्र मे जो भी शमशान,  गौचर व सरकारी भुमि पर अतिक्रमण है उसे भी तत्काल कार्यवाही कर हटवाना चाहीए।
और नया पुराने