जोडवाड़ा के मुख्य बाजार से गुजरता नाले की सफाई कही साल पहले हुई थी ग्राम पंचायत की अनदेखी

जोडवाड़ा के मुख्य बाजार से गुजरता   नाले की सफाई कही साल पहले हुई थी ग्राम पंचायत की अनदेखी

मोदरान जालोर 
रिपोर्ट पदमा राम


मोदरान के निकटवर्ती जोडवाड़ा कस्बे के मुख्य रोड से पंचायत हेड क्वार्टर पर नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त जर्जर हालत में है  मुख्य नाला मुख्य बाजार से होते हुए गुजरता है अति बारिश को देखते हुए नाला  जगह-जगह क्षतिग्रस्त जर्जर नाला जमीन में जब गया है यदि अति बारिश को देखते हुए  यदि समय पर नाले की साफ सफाई नहीं की गई पानी का ओवरफ्लो ज्यादा होने की वजह से बारिश का पानी रोडो पर फेल जाता है  जिससे  ग्राम वासियों को काफी परेशानियों उठाना पढ़ती है मगर ग्राम पंचायत की अनदेखी नजर आ रही है

 ग्राम वासियों से जानकारी मिली की

 जोडवाड़ा के पंचायत हेड क्वाटर के सामने नालियों का गंदा पानी फैला हुआ परन्तु इस बात को कई बार पंचायत को अवगत करवाया परन्तु सभी कर्मसारी ध्यान नही दे रहे है


 जगह-जगह नाला जर्जर हालत में है इसकी वजह से घरो से गंदा पानी मुख्य रोड़ों पर फैल जाता है और समस्त ग्रामवासी व नन्हे-मुन्ने बच्चों को गंदे पानी में से जाना पड़ता है तथा गंदा पानी ज्यादा दिनों से इकट्ठा रहता है इसमें बीमारियों का डर भी हमेशा रहता है इसी में ग्राम पंचायत की अनदेखी नजर आ रही है
  
समस्त ग्रामवासी जोडवाड़ा
और नया पुराने