एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | निकट के मामावली गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मामाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर नियमित पानी पिलाने का संकल्प लिया गया। समाजसेवी अमृतलाल पुरोहित की और से तीन दर्जन पेड़ लगाए गए । जिसमें पीपल नीम वट-वृक्ष समेत विभिन्न प्रजाति के पेड हैं । इस दौरान रणछोड़ पुरोहित, अमृत पुरोहित, वेलाराम सुथार हडमतसिह अल्केश सागर हीराराम पुनमाराम ओबाराम देवासी माधु सिंह आदी मौजूद रहें ।
Tags
kalandri