एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाडवास पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुदृदीकरण मासिक बैठक का आयोजन किया गया
सोजत तहसील के चाडवास ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नंदकिशोर परिहार ने की एवं अध्यक्ष महोदय ने इस मीटिंग में टीकाकरण, परिवार कल्याण,मौसमी बीमारियों, के रोग थाम पर चर्चा की मीटिंग में कोविड-19 पर भी चर्चा करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने पर जोर देने हेतु दिशा निर्देश दिए गए मीटिंग में हेमसिंह मेल नर्स प्रथम,जाकिर हुसैन मेल नर्स 2,तेज सिंह राजपुरोहित मेल नर्स 2, सुमन कुमारी एएनएम, सूरज पुरी कंप्यूटर ऑपरेटर, आशा कैलाश कंवर,रंजना व्यास,सुमित्रा,अंजू कवर,दुर्गा कवर, ममता चौधरी,संतोष कंवर,ने भी भाग लिया
Tags
sojat