धाकडी ग्राम पंचायत में आज महासेम्पलिंग के दौरान 55 लोगो की रेंडम सेम्पलिंग की गई

एक आईना भारत
 सोजत कुलदीप सिंह



*धाकडी ग्राम पंचायत में आज महासेम्पलिंग के दौरान 55 लोगो की रेंडम सेम्पलिंग की गई*


डॉ.जितेन्द्र कुमावत व मेल नर्स प्रथम जितेन्द्र कुमार भार्गव के नेतृत्व में पीएचसी धाकडी में बाहर से आए प्रवासियों एवं क्वारेन्टाइन हुए सभी लोगो के कुल 55 सैम्पल लिए मेडिकल ग्रामीण टीम लैब टैक्नीशियन दिनेश देवड़ा,अजय सिंह,लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी, जितेन्द्र जोशी थे धाकडी से डॉ.विजेश चौधरी,डॉ.मनोज मैनसन,मेल नर्स प्रथम भगाराम सापेला,मेल नर्स द्वितिय कैलाश परिहार,स्टाफ नर्स पूजा,एएनएम ग्रीन रोज,मंजू ओझा,सीमा सिंगाड़िया,एलटी पुष्पा खिंची,वार्ड बॉय गणपत सैन,स्वीपर गणपत व समस्त आशा बहने उपस्थित रही व ब्लॉक से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रेमाराम लोहिया, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर लक्ष्मण भारती,शान्ति लाल,महेंद्र सिंह,पारस मल का सहयोग रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook