अगवरी में 40 व्यापारियों एवंम प्रवासियों के लिए सैंपल

अगवरी  में 40    व्यापारियों एवंम प्रवासियों के लिए सैंपल

एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी    जालौर जिले में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांव में व्यापार करने वाले विभिन्न दुकानदारों और बाहर से आए प्रवासियों के कुल 40 सैंपल लिए गए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए समय-समय पर चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रही है इस मौके पर डॉ.महिपाल चौधरी आशा सुपरवाइजर राजेश शर्मा एएनएम मोबिना बानो लैब टेक्नीशियन प्रवीण सिंह राजपुरोहित इरशाद  गजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य मनोहर सिंह बालोत व्याख्याता तगाराम मीणा शारीरिक शिक्षक मनु पवार गिरिराज सिंह चारण कविता पॉटर एवं गांव के कई लोग उपस्थित रहे
और नया पुराने