सफाई न होने गांव में पसरी गंदगी, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

सफाई न होने गांव में पसरी गंदगी, सड़क पर बह रहा गंदा पानी


गांव में कचरे से भरे पड़े है नाले-नालियां पंचायत के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम

जालोर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत माण्डवला में पंचायत की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहीं नाले-नालियां भी जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच व जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैलने का डर है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जायेगी।

कचरे से अटे पड़े हैं नाले-नालियां

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पंचायत द्वारा न तो नियमित रूप से सफाई कराई जाती है और न ही सफाई व्यवस्था पर ध्यान  दिया जाता है। समय पर सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले-नालियां कचरे से अटे हुए हैं। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बहता रहता है। अब बारिश के दिनों में लोगों को और परेशानी उठानी पड़ सकती  है।
और नया पुराने