केंद्रीय विद्यालय के दो विद्यार्थियों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन।
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
जालोर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के घोषित परिणामों में केंद्रीय विद्यालय जालोर की कक्षा पांचवी में अध्ययनरत दो विद्यार्थियों अक्षिता विश्नोई एवं वैभव खत्री का चयन हुआ है। उक्त दोनों विद्यार्थी परीक्षा में हमेशा अव्वल आते रहे हैं और अन्य गतिविधियों में भी सदैव शिरक़त करते रहे हैं। अक्षिता विश्नोई ने बताया कि उन्होंने अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी की और इस सफ़लता का श्रेय भी उन्हें ही दिया है। वैभव खत्री ने बताया कि उन्होंने हर दिन दो घण्टे नियमित रूप से नवोदय विद्यालय के लिए तैयारी की। उल्लेखनीय है कि अक्षिता विश्नोई के पिता रामगोपाल विश्नोई परिवहन विभाग जालोर में सहायक लेखाधिकारी और वैभव खत्री के पिता चंपालाल खत्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है।
Tags
jalore