अगवरी में जियो का नेटवर्क नहीं होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

 अगवरी एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ कोरोना महामारी  के समय में समय का सदुपयोग करने के लिए मोबाइल से कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं और कई प्रवासियों के बच्चे जो ऑनलाइन होमवर्क करना चाहते हैं लेकिन वर्तमान समय में पिछले कुछ दिनों से  जियो  के नेटवर्क में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके कारण ना तो कोई वीडियो   डाउनलोड होता है  ना किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग डाउनलोड कर पाते हैं जिससे आवश्यक कार्य भी अटक जाता है उसके अलावा बहुत से ईमित्र से ऑनलाइन कार्य करने वाले लोगों नेटवर्क ना होने की वजह से परेशान होते हैं कि आखिर  उनकी समस्या का समाधान होगा या फिर यह समस्या इसी तरह चलती रहेगी क्योंकि वर्तमान समय में 2 साल के बच्चे से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग हर कोई मोबाइल उपयोग करता है इंटरनेट का उपयोग करता है जिसमें बहुत से ग्राहक जियो कंपनी  से  जुड़े हुए हैं है और ऐसे में जब नेटवर्क कि नहीं होगा तो फिर लोगों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी जब इस बारे में एक आईना भारत की टीम ने पड़ताल की तो कई लोगों ने बताया कि इसी प्रकार से अगर   जियो के नेटवर्क में बाधा उत्पन्न होती रहेगी तो हमें मजबूरन ही दूसरी कंपनी में जाना पड़ेगा क्योंकि नेटवर्क  नहीं होने की वजह से जो दैनिक जीवन के आवश्यक कार्य जो इंटरनेट द्वारा होते हैं वह बाधित   हो रहे हैं
और नया पुराने