सोजत ब्लॉक में कोरोना महासेम्पलिंग कार्य परवान पर

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


सोजत ब्लॉक में कोरोना महासेम्पलिंग  कार्य परवान पर

सैंपलिंग के दौरान प्रवासियों के लिये गए 94 सैंपल,आगे भी जारी रहेगा सैंपलिंग  कार्य

सोजत:-  शुक्रवार को सोजत ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवपुरा(सरदार समंद) व सोजत रोड के भैसाना में महा सेम्पलिंग के दौरान कोरोना वॉरियर्स द्वारा बाहर से आये हुए प्रवासियों के 94 सेम्पल लिए गए। जिसे कोरोना महामारी को रोकने का प्रयास ब्लॉक द्वारा किया जा रहा है जिसमे ब्लॉक स्तर से गठित दो टीमो में ग्राम पंचायत शिवपुरा हेतु लैब   टेकनीशियन  अजय सिंह,   लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी, जितेंद्र जोशी की टीम ने 46 एवं  सोजत रोड के ग्राम पंचायत भेसाना में सुशीला देवी एलटी ,लैब सहायक कैलाश द्वारा 48 सैम्पल लेते हुए सोजत ब्लॉक में शुक्रवार को  कोरोना के कुल 94 सेम्पल लिए गए।  दोनो टीमो के साथ सैंपलिंग के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ महेंद्र यादव सोजत रोड़ एवम चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जिग्नेश सोनी सरदार समंद की उपस्थिति में सैम्पल  लिए गए।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जसाराम सीरवी एवम जितेंद्र कुमार भार्गव मेल नर्स प्रथम ने  उपस्थित प्रवासियों को सोशियल डिस्टेंस , कोरेनटाइन का पालन करने, कोरोना रोगी से भेदभाव नही करने एवं कोरोना से बचने हेतु स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर ब्लॉक स्तर से पेमाराम बीपीएम,  लक्ष्मण भारती बीएचएस,वाहन चालक महेंद्र सिंह, भेराराम मेल नर्स द्वितीय,ए एनएम कैलाश कँवर,एएनएम अनोप देवी, पीएचएस राजेन्द्र सोलंकी,सूचना सहायक मनीष फगेरिया, एलटी दिनेश देवड़ा,डीइओ चेतन,लीलाधर, नेमाराम,पीईईओ राजेन्द्र प्रसाद ,रफीक मोहम्मद, पर्वत बंजारा, वार्ड पंच जलालुद्दीन, रोजगार सहायक सुरेंद्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।
और नया पुराने