आदर्श सोसाइटी घोटाले में एजेंट भी गुनेहगार हैं जनता को विश्वास में लेकर उनके लाखों रूपये डकार गये।

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के बड़े एजेंट भी गुनेहगार हैं । वो जनता के बीच जाकर यह कहते थे कि आपकों सोसायटी में धन जमा करवाना है । हमे देखकर और हम पर विश्वास रखो और तो और एजेंट यहा तक बोलतें थे   कि आपकों पैसा सोसायटी से नहीं हमारे से लेना हैं मतलब सभी जिम्मेदार व जबाबदेही एजेन्ट लेते थें और लोगों को विश्वास में लेकर गुमराह करते रहे और उनको मोटा कमीशन मिलता रहा । एजेंट द्वारा अपनी दुकानदारी चलाने के लिए जनता को गर्त में धकेल दिया । और वो एजेंट सोसायटी से लाखों रूपये कमीशन के नाम पर डकार गये ।और आलीशान बंगले दुकान तथा अन्य जगह इन्वेस्ट कर दिये साथ ही सोसायटी से एजेन्टो ने बडा बडा लोन ले लीया मतलब उनके दोनों हाथों में लड्डू रहे  लेकिन आज वो निवेशक खून के आंसू रो रहा है। और जिन जिन निवेशकों/ग्राहकों के पैसे सोसायटी में डूबें है उनके पीछे एजेंट भी गुनेहगार हैं क्योंकि  जनता को विश्वास में लेकर गुमराह किया है और उनकी संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए ताकी आम-जन के सामने सच आ सके ।

और नया पुराने

Column Right

Facebook