सड़क पर गहरे गड्ढे होने से आये दिन हो रहे हादसें
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों व गांवों में तामडिया, भोज्याडा, टूंटोली से वाटिका सडक तामडिया से बाजडोली तक पिछले दो वर्ष से भी अधिक समय से कई जगहों से क्षतिग्रस्त होने के कारण आये दिन हादसें होते रहते हैं!टूंटोली के स्थानीय निवासी कालूराम सारण ने बताया कि टूंटोली से बाजडोली तक सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं ओर गहरे गड्ढे होने के कारण पिछले एक माह में ही लगभग सत्रह ट्रक्टर-ट्रालियां पल्टी खा चुकी हैं ओर कई बार गंभीर हादसों के कारण लोगों को अपने हाथ पैर गवाने पडे हैं!आसपास के स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कई गांवों के लोग रोजगार व अन्य जरूरी कार्यों के लिए सांगानेर-जयपुर के लिए इसी सड़क से होकर गुजरते हैं जिसके कारण वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा रहती हैं जिसके चलते आये दिन हादसें होते रहते हैं!जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है!सारा मामला प्रशासन की नजर में होने के बाद भी पिछले दो साल से सड़क के गड्ढों की मरम्मत भी नहीं होने के कारण आसपास के लोगों मे रोष व्याप्त है!अगर अब भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि समय रहते नहीं चेते तो कुछ दिन बाद बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भरने के कारण आये दिन हादसें होगें जिससें राहगीरों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है!
Tags
chaksu