एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी एक तरफ गर्मी की मार और ऊपर से जब लाइट भी चली जाए तब ग्रामीणों का क्या हाल होगा यह सुनकर भी हैरानी हो जाती है ऐसा ही कुछ पिछले 15 दिनों से जीएसएस उम्मेदपुर के अगवरी गाँव में यह समस्या भयंकर बन गई है 10 10 मिनट में लाइट कट जाती है जिसके कारण ग्रामीणों के पसीने छूटते हैं और छोटे बच्चे भी काफी परेशान होते हैं गर्मी में हर कोई चाहता है कि थोड़ी देर नींद ले लु लेकिन बिना बिजली के कोई कैसे सो पाएगा विद्युत विभाग का भी फर्ज बनता है कि अति आवश्यक कार्य हो तो ही बिजली की कटौती करें अन्यथा कटौती ना करें ज्यादा कटौती होने से कई समस्याएं उत्पन्न होती है सभी आवश्यक कार्य प्रभावित हो जाते हैं समय रहते बिजली विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा
Tags
jalore