उम्मीदों की बारिश से भूमीपुत्र खुश

एक आईना भारत / जयवर्धन सिंह दुदौड़
दुदौड़ व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हुई आधा घंटा झमाझम बरसात से भूमीपुत्र किसानों के चेहरे पर रौनक छा गई इसी के साथ किसान अच्छे जमाने की आस लगाकर खेतों की जुताई कर रहें है। कोरोना महामारी के कारण घर आए प्रवासी भी अच्छी बरसात के बाद खेत बोने की तैयारी कर रहें हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook