ईश्वरलाल लुबाराम पुरोहित की हत्याकांड

एक आईना भारत सिरोही

सिरोही  | जिले के कालंद्री थाना अंतर्गत फुगनी में पिछले दिनों 29 मई को  ईश्वरलाल लुबाराम पुरोहित की हत्याकांड को लेकर नामजद 6 आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।जिसमे कालंद्री पुलिस थाने ने श्रवण पुत्र रगाराम पुरोहित निवासी फुगनी को गिरफ्तार नहीं किया है जिसको लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री भवरसिंह भाटी को फुगनी निवासी फूलाराम पुरोहित ने उनको ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम बहुत जल्द कार्यवाही करवाएंगे ।
और नया पुराने