हरजी में जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
हरजी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हरजी गांव में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया, विधायक राजपुरोहित ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते समय श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तस्वीर के आगे दीपप्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर इस महान बलिदानी वीर को याद किया,कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक महापुरुषों में से एक जो शिक्षाविद ,चिंतक ,प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे,जिन्होंने अपने विचारों से नई राजनीतिक दल तैयार कर अपने नवीन व मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए अपने विचारों को अंजाम दिया। जिसके विचारों को ग्रहण करते हुए वर्तमान में भारत की जनता ने एक नवीन राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के रूप में मजबूत स्तम्भ खड़ा कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अलख जगाई जो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की कमान संभाली हुई हैं तथा विधायक ने इसके साथ कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को लेकर सभी को सरकार के निर्दशों को पालन करने व सावधानी बरतने को कहा गया, इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हरजी उपसरपंच संपतलाल सोमपुरा,छोगाराम चौधरी, परबत सिंह,राहुल व्यास,हरीश सुथार,बसंत शर्मा,सुरेशदास,पुष्कर दास, योगेशदास, धर्मेंद्र रावल,हितेश घांची, बाबू देवासी,लक्की वैष्णव, अंकित सोमपुरा, धनुसख शर्मा,चेतन पुरोहित, अशोक पुरोहित, माणक देवासी,किशोर दास, मदनसिंह राजपुरोहित,संजय नामा,जगदीश राजपुरोहित आदि कई भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोग मौजूद थे ।
Tags
harji