एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | कस्बे के प्रयाग राज स्कूल के कक्षा पांच में अध्ययनरत रविन्द्र विश्नोई का कक्षा छः में नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है । रविन्द्र के पिता श्रवण कुमार विश्नोई जोधपुर फलौदी तहसील के सावरीया गांव के मुल निवासी हैं। तथा वर्तमान में सनपुर और गोल ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, व माॅ सुमन विश्नोई एक गृहणी हैं । प्रयागराज एजुकेशन ग्रुप के संस्था प्रधान भरत पुरोहित व निदेशक विजयसिह परमार ने बताया की रविन्द्र बचपन से ही प्रतिभाशाली व होनहार छात्र रहा है , साथ विद्यालय की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधि में रविन्द्र हमेशा अग्रणी रहता है । रविन्द्र के जेएनवी में चयन होने पर मिलने वाले परिचित व शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी ।
Tags
kalandri