एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
रूपावास में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशान
पाली जिले की सोजत तहसील के रूपावास गांव में एक तरफ गर्मी की मार और ऊपर से जब लाइट भी चली जाए तब ग्रामीणों का क्या हाल होगा यह सुनकर भी हैरानी हो जाती है, ऐसा ही कुछ पिछले 10 दिनों से जीएसएस बिलावास के रूपावास गाँव में यह समस्या भयंकर बन गई है 2 ढाई घंटे लाइट कट जाती है और दिन में कई बार 10, 15 मिनट के लिए लाइट काट दी जाती है जिसके कारण ग्रामीणों के पसीने छूटते हैं और छोटे बच्चे भी काफी परेशान होते हैं गर्मी में बीमार और वृद्ध व्यक्तियों की हालत खराब हो जाती है और विद्युत विभाग का भी फर्ज बनता है कि अति आवश्यक कार्य हो तो ही बिजली की कटौती करें अन्यथा कटौती ना करें ज्यादा कटौती होने से कई समस्याएं उत्पन्न होती है सभी आवश्यक कार्य प्रभावित हो जाते हैं समय रहते बिजली विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा
On Tue 23 Jun, 2020, 3:04 PM ROOPAWAS KA RAJA, <rajpurohitshahil@gmail.com> wrote:
एक आईना भारतसोजत कुलदीप सिंहरूपावास में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशानपाली जिले की सोजत तहसील के रूपावास गांव में एक तरफ गर्मी की मार और ऊपर से जब लाइट भी चली जाए तब ग्रामीणों का क्या हाल होगा यह सुनकर भी हैरानी हो जाती है, ऐसा ही कुछ पिछले 10 दिनों से जीएसएस बिलावास के रूपावास गाँव में यह समस्या भयंकर बन गई है 2 ढाई घंटे लाइट लाइट कट जाती है और दिन में कई बार 10, 15 मिनट के लिए लाइट काट दी जाती है जिसके कारण ग्रामीणों के पसीने छूटते हैं और छोटे बच्चे भी काफी परेशान होते हैं गर्मी में बीमार और वृद्ध व्यक्तियों की हालत खराब हो जाती है और विद्युत विभाग का भी फर्ज बनता है कि अति आवश्यक कार्य हो तो ही बिजली की कटौती करें अन्यथा कटौती ना करें ज्यादा कटौती होने से कई समस्याएं उत्पन्न होती है सभी आवश्यक कार्य प्रभावित हो जाते हैं समय रहते बिजली विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा
Tags
sojat