अगवरी में पानी की जंजर टंकी को गिराया

अगवरी में पानी की जंजर टंकी को गिराया


एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी में  50 वर्ष पूर्व गांव के लोगों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए जलदाय विभाग द्वारा जो पानी की टंकी बनाई गई थी वह पिछले 4 से 5 वर्ष पूर्व जंजर हो गई थी और उसके सामने ही सरकारी विद्यालय था जिसके कारण हमेशा हादसे का डर भी रहता था गांव के युवाओं की विशेष मेहनत और सोशल मीडिया  की मुहिम के कारण जलदाय विभाग हरकत में आया और शुक्रवार को 3:00 बजे जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश सिंह की उपस्थिति में ब्लास्ट करके पानी की टंकी को गिरा दिया गया है जिससे वहां से निकलने में में भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और विद्यालय के आसपास में बच्चे आराम से खेल सकेंगे वैसे भी छुट्टियों का टाइम ही था इसके लिए जलदाय विभाग ने जो कार्य किया है वह सही समय पर किया है  बहुत जल्द वहां से मलबा हटा दिया जाएगा जिससे आवागमन बाधित भी नहीं होगा


 जलदाय विभाग के निर्देशानुसार अगवरी में जंजर टंकी को ब्लास्ट करके गिरा दिया गया है अब गांव में पानी की सप्लाई पूर्व में जो बूस्टर लगा हुआ था उससे होगी और 7 दिनों के अंदर नर्मदा की पाइप लाइन को भी उस से जोड़ दिया जाएगा जिसे गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो पेयजल विभाग द्वारा नई टंकी बनाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है ग्राम पंचायत   अगवरी द्वारा  जगह उपलब्ध करवाने पर नई टंकी बना दी जाएगी

 राकेश सिंह
 कनिष्ठ अभियंता
गुडाबालोतान


 पिछले 3 वर्षों से इस पानी की टंकी को विद्यालय के सामने  से हटाने के लिए प्रयास कर रहे थे कारण यह था कि यह पूरी  जंजर हो गई थी और विद्यालय में 400 से ऊपर बच्चे पढ़ते थे   जिसे बड़ी दुर्घटना की संभावना थी लेकिन आप सब की मेहनत  के कारण आज टंकी को गिरा दिया गया है बहुत जल्दी गांव के लिए नई टंकी बनेगी इस कार्य के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद  समय-समय पर न्यूज़ प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद

भरतसिंह राजपुरोहित, शंकर सिंह  अगवरी,  भूपाल देव सिंह
राजपुरोहित  बाबुलाल सेन
और नया पुराने