तहसीलदार द्वारा मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया

तहसीलदार द्वारा मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-       चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत काठावाला में मनरेगा के तहत कार्य का चाकसू तहसीलदार ने अचानक चल रहे चोरावाली तलाई खुदाई कार्य का औचक निरीक्षण किया जिसमें मस्टररोल की जांच करने पर 87 श्रमिक उपस्थिति मिले।तालाब पर चल रहे मनरेगा कार्य के अंर्तगत श्रमिक कार्य करते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य कर रहे थे। सभी लोग मुंह पर मास्क लगाकर मिट्टी निकाल रहें हैं मौके पर श्रमिकों को बार-बार हाथ धोने हेतु पानी और साबुन की व्यवस्था सहित पेयजल एवं मेडिकल किट की व्यवस्था पाई गई।तहसीलदार अर्शदीप बरार ने कहा कि सभी श्रमिक समय पर तालाब पहुचकर सोसल डिस्टेंस का प्रयोग करते हुए कार्य करें और मुंह पर मास्क लगाएं। कोरोना महामारी से बचने की अपील की। मौके पर ग्रामीणों ने गांव की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गांव टूटे हुए किशन तालाब पुराना राज तालाब व  गांव के मध्य स्थित तेजाजी की तलाई की टूटी पाल के बारे में अवगत कराया। तुरंत तहसीलदार महोदय ने पटवारी को मौके पर टूटी हुई पाल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। मौके पर चाकसू तहसीलदार अर्शदीप बरार, पटवारी महेश कुमार, सहायक लिपिक जगदीश कुमार,मेट शंकर लाल चौधरी, ललिता देवी मौजूद रहे।
और नया पुराने