पचानवा मनरेगा कार्य स्थल पर वार्डपंच व पंचायत सहायक ने निरीक्षण किया

पचानवा मनरेगा कार्य स्थल पर वार्डपंच व पंचायत सहायक ने निरीक्षण किया
एक आईना भारत। उम्मेदपुर 

 उम्मेदपुर के निकटवर्ती डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा गांव में मनरेगा कार्य स्थल पर शुक्रवार को वार्ड पंच हमीरसिह बालोत व पंचायत सहायक इन्द्रसिह बालोत मोरुआ, लाखाराम डोडियाली ने नाडी खोड़ाई कार्य स्थल पर श्रमिकों को कोविड-19 वायरस के लक्षण तथा बचाव के बारे में जानकारी दी तथा कार्य करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखने, खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए तथा गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए अपने परिवार के सदस्यों को हमेशा मास्क उपयोग करने स्वयं को हमेशा मास्क बांधकर नरेगा में आने की जानकारी दी नरेगा कार्य स्थल पर पानी छाया दवाई की व्यवस्था देखी है तथा दवाई की जानकारी दी इस मौके पर वार्ड पंच हमीरसिह बालोत, देवीसिह, भीमसिह पचानवा,गलबाराम, शैलाराम भील,भगवतसिह बालेत, हिराराम सहित पत्रकार विक्रमसिह बालोत भी मौजूद थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook