चाकसू के डाइग्नोस्टिक एवं सोनोग्राफी सेंटरों को बंद करने प्रशासन ने दिया आदेश
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू कस्बे में तीन दिन पूर्व मृतक महिला सीता देवी निवासी वार्ड नंबर 9 चाकसू की गुरुवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। मृतक के संपर्क में आए 65 लोगों का गुरुवार को सैंपल लिया।मृतक महिला की जांच जिन लैबों में करवाई थी इसलिए उन डाइग्नोस्टिक एवं सोनोग्राफी दुकानों को राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार डाइग्नोस्टिक एवं सोनोग्राफी लैब में कार्यरत सभी स्टॉप का सैंपल लेकर गुरुवार से होम क्वारेंटाइन किया गया है सेन्टरो को आदेश दिया कि आगामी आदेश तक अपने डाइग्नोस्टिक एवं सोनोग्राफी सेंटर को बंद रखा जावे। आदेश की अवहेलना करने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
Tags
chaksu