मोके पर मजदूरों ने बताई अपनी समस्याएं
एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
सिरोही | एईएन अनिल माथुर ने कैलाशनगर के आस पास के गांवो का दौरा कर मनरेगा कार्यो का निरक्षण किया तथा मजदूरों से मौके पर कार्यस्थल का निरक्षण कर झाड़ोलीवीर में बामण नाड़ी खुदाई कार्य पर मजदूरों को माथुर ने चौकड़ी खुदाई का छः फ़ीट लंबाई और छः फ़ीट चौड़ाई व गहराई एक फ़ीट खोदने के निर्देश दिए। वही रोड़ किनारे स्थित घडोई नाड़ी खुदाई कार्य व मनादर ग्राम में चल रहे कार्य स्थल पर तालाब खुदाई कार्य का मौके पर अवलोकन किया। झाड़ोलीवीर में मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों ने एईएन माथुर को अपनी समस्याओं से रूबरू किया । इस मौक पर एईएन अनिल माथुर , कनिष्ठ सहायक पूराराम मीणा, समाजसेवी हितेश रावल व मनादर सरपंच साहिबा सुमित्रा देवी रावल, उपसरपंच मुकेश राजपुरोहित, पूर्व उपप्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र रावल व नरेगा मजदूर आदि उपस्थित थे।
Tags
sirohi