सहायक अभियन्ता ने कवराड़ा नरेगा कार्य का निरीक्षण किया
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कवराड़ा में शुक्रवार को महानरेगा कार्य का निरीक्षण ग्राम पंचायत कवराडा के नरेगा कार्य स्थल पर PHED Aen हेमन्त वैष्णव ने नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस रखने की बात की तथा मेंट से दवाई, पानी,छाया की व्यवस्था की जानकारी ली ।इस मौके पर कवराड़ा के रोजगार सहायक शान्तिलाल डोडियाली सहित नरेगा श्रमिक मौजूद थे।
Tags
ummedpur