भारत-चीन बार्डर पर शहीद हुए 20 सैनिकों को हेमलता शर्मा, जिलाध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से दीपक जलाकर भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
सिरोही | कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि हाल ही में भारत-चीन सीमा पर उपजे विवाद के कारण हमारे निहत्थे सैनिकों पर हमला कर चीन ने भारत की पीठ पर छूरा घोंपा है । पूरे देश की हम बहिनें अमर शहीदों की शहादत को शत शत नमन करते है , और सीमा पर तैनात सैनिकों का दीपक जलाकर अभिनन्दन किया । इस अवसर पर हेमलता शर्मा, पिंकी देवी, सोनल, बसन्ती देवी, अनिता, सुनिता, जंगल हीरागर, विमला देवी, ऊर्वशी, पलक, रवि, मयंक एवं रौनक शर्मा (मिस्टर जालोर) ने दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Tags
sirohi