सोशल डिस्टेन्स के साथ कोरोना से जंग जारी रखे - विक्रम सिंह

सोशल डिस्टेन्स के साथ कोरोना से जंग जारी रखे - विक्रम सिंह 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित 

सिवाना - स्थानीय नागरिक विक्रम सिंह राजपुरोहित ने जनता  से अपील करते हुए कहा कि लॉकडॉउन में सरकार ने भले ही सहलुयित कर दी है लेकिन कोरोना का खतरा हर समय बढ़ता जा रहा है लिहाजा हमे अपनी व अपने परिवार वालों कि जान को सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेन्स को हथियार बनाकर कोरोना से जंग जारी रखनी है। उन्होंने कहा कि ये संक्रमण अभी भी तेजी से लोगों को अपनी जद में ले रहा है ,हर रोज कही न कही कोरोना के मामले प्रकाश में आ रहे है।जिससे इस बीमारी की दहशत अभी कम नहीं हुईं हैं।उन्होने सभी से अपील की है कि वो सरकार के नियमों का पालन करें तथा अपनी सुरक्षा स्वयं करें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook