हर व्यक्ति का हक है मनरेगा कार्य विधायक सोलंकी

हर व्यक्ति का हक है मनरेगा कार्य विधायक सोलंकी

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-      (निस.)चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्रमिकों की समस्या भी विधायक ने सुनी। वहीं विधायक ने कहा कि मनरेगा कार्य मैं हर व्यक्ति का हक रहता है विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कोटखावदा के गांव देहलाला , श्यामपुरा,व ठिकरिया मीणान में नरेगा के तहत चल रहे तालाब की खुदाई के कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए! कोटखावदा के बासडा में बांध का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से मरम्मत करवाने के लिए कहां गया  विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी से बचने के लिए निर्देशों के अनुसार मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए अपील की गई। मौके पर सहायक विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़ विधायक वेद प्रकाश सोलंकी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook