मनरेगा कार्य के दौरान व्यवस्थांओ का जायजा लिया विधायक सोलंकी

मनरेगा कार्य के दौरान व्यवस्थांओ का जायजा लिया विधायक सोलंकी

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-       (निस.)चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा में क्षेत्रिय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी द्वारा क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी निकालना, तलाई खुदाई कार्य देहलाला गांव का निरीक्षण किया। जिसमें कुल 118 श्रमिक में से 76 श्रमिक उपस्थित मिले। विधायक सोलंकी ने श्रमिकों की  छाया, पानी व महामारी कोविड-19 से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिससे छाया पानी की व्यवस्था ठीक मिली तथा सभी श्रमिक सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं  मौके पर सहायक विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़, सहायक अभियंता कमलेश मीणा, क.त.स.रामवतार मीणा व भरत मीणा रलावता भी उपस्थित रहे।
और नया पुराने