जिला कलेक्टर ने किया उडवारिया पँचायत का निरीक्षण

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल 

कालंद्री | निकटवर्ती नवदर के उडवारिया पँचायत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपालसिंह ने दौरा कर चल रहे विकास कार्यो को देखा व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । उडवारिया में अटल सेवा केंद्र में लोगो को कोरोना महामारी के बारे में बचाव के उपायों की जानकारी दी व आंगनवाड़ी पोषाहार उपस्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण एवम गावो, हैडपम्प जांच की साथ ही बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली । पेंशन योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी को हिदायत दी कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे । खाद्य सुरक्षा योजना में भी कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे एवं कोई अपात्र व्यक्ति योजना में जुड़े नहीं, बाबत निर्देशित किया पँचायत की भौगोलिक ,राजनैतिक, व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी ली। ADM ने बुरारि खेडा में ग्रामीणों ने मांग रखी कि यहां प्राथमिक विद्यालय होने से बच्चो को जंगली रास्ते से उडवारिया पढ़ने जाना पड़ता है स्कूल को क्रमोनत करवाने के बारे में चर्चा की व मिनी आंगनबाड़ी को देखा व समस्याओं को नोट किया जिसके बाद माडा गाँव बारी खेडा  में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घरों को देखा व लाभार्थियों से चर्चा की साथ ही बारी खेडा में पँचायत की और से लगाये गए सोलर आर ओ प्लांट का पानी चखा इस दौरान सरपंच जेताराम चौधरी,उपसरपंच उकाराम,ग्राम विकास अधिकारी रतनदीप सिंह राव,पटवारी धन्नाराम चौधरी,समाजसेवी नरसाराम चौधरी पँचायत सहायक ,रोजगार सहायक एवम ग्रामीण उपस्थित थे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook