आनंदपाल सिंह सांवराद की तृतीय पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान

आनंदपाल सिंह सांवराद की तृतीय पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान


एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


सुमेरपुर  शहर के रावणा राजपूत समाज एवं राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के तत्वावधान में सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में स्व.आनंदपाल सिंह सांवराद  की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर युवाओं द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किया गया । जिसमें संस्था के सुमेरपुर नगर अध्यक्ष ज़ोरावरसिंह देवड़ा ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को जन्मदिन पुण्यतिथि या किसी विशेष पर्व  के उपलक्ष्य में रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगीयो को बचाया जा सकता है। 
प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदाता गोविन्द सिंह बिसलपुर, भवरसिंह,नरेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर वीरेंद्रपाल सिंह,जितेन्द्र सिंह, अजित सिंह आदी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook