वाटेरा में ग्रामीणों ने किया दीपदान,

वाटेरा में ग्रामीणों ने किया दीपदान, 

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम

मोदरान के निकटवर्ती वाटेरा में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान के तहत दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एएनएम हेमा कुमारी ने कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को मध्यनजर रखते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी, तथा मास्क, सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया। वार्ड प्रभारी जगाराम मेघवाल ने कोरोना से बचाव के उपायों को बताया और सावधानियां बरतने की बात कहीं।
इस मौके पर ग्रामीण युवा मंडल अध्यक्ष प्रवीण एम्पावत, रमेश मेघवाल, जानुराम, प्रकाश राणा, कैलाश बौद्ध, प्रहलाज, आईदान सहित कई ग्रामीणों की मौजूदगी रहीं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook