सियाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय बताए

सियाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की जांच  के साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय बताए।

सोजत रोड़।  समीपवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाट में प्रधानमंत्री मातृत्व शिशु अभियान के तहत हर माह की 9 तारीख को होने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच में  मंगलवार को संस्थान प्रभारी उदाराम चौधरी द्वारा 27 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
खण्डमुख्य चिकित्साअधिकारी जस्साराम चौधरी ने गर्भवती महिलाओं से बातचीत करते हुए एवं कोरोना की जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने चेहरे पर मॉस्क लगाना है ,आपस में सामाजिक दूरी रखना है तथा हाथों को बार - बार साबुन से धोना चाहिए । 
खण्ड कार्यक्रम अधिकारी प्रेमाराम लोहियों ने पी.एम.एस.ए. का निरक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं के पोषण की जानकारी ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर लक्ष्मण भारती ने अभियान में गर्भवती महिलाओं की बैठने व पानी की व्यवस्थाओ की जानकारी ली।पी.एच.सी सुपरवाईजर राजेन्द्र व्यास नें गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए उसके बचाव के उपाय बताएँ ।अभियान में ए.एन.एम. अनुरानी , प्रेमलता , स्टॉफ नर्स कंचन सांखला , एल.टी. उगमादेवी , कम्प्यूटर ऑपरेटर विष्णु दय्या , ए.एन.एम. संगीता , आशापवन , चंचल , वर्षा , सुमन व फताराम का सहरानीय योगदान रहा।
और नया पुराने