बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर युवाओं ने रक्तदान किया

बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर युवाओं ने रक्तदान किया
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के युवाओं ने बिरसा मुंडा पुण्यतिथि पर मंगलवार को राजकीय नाहटा अस्पताल जाकर  रक्तदान कर समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। अखिलेश परिहार ने बताया  कि कभी बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए युवाओं का नेतृत्व अंग्रेजों के विरुद्ध किया था और आज का युवा सामाजिक चेतना और मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वाह के लिए रक्तदान जैसे महान कार्य करने को उद्दत है।भेराराम जोगसन ने युवा रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये युवा वर्ग में पनप रही समाज के प्रति संवेदनाओं का प्रतिविम्ब है। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भेराराम जोगसन ,वायुसेना जवान राजेन्द्र कुमार लूदराड़ा,सिवाना जनप्रतिनिधि अखिलेश परिहार,कानू सोलंकी,महेंद्र सुखाड़िया समदड़ी,पारस मेघवाल महिलावास नवीन सोलकी ने रक्तदाताओं को ब्लड देने के प्रति जागरूक करने वाले राजू राम गोल व रक्तकोष फाउंडेशन जिला सचिव मोहम्मद रमजान खां की मौजूदगी में  रक्तदान किया! इस अवसर में मजूदर यूनियन अध्यक्ष मेघराज बोस,कनाना अध्यक्ष कमलेश पानिवाल,मुकेश जोगसन,रावत बौद्ध ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हंसराज ,एवं लेब टेक्नीशियन प्रफुल्ल शर्मा,प्रदीप कुमार राव आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने