एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
कालंद्री | कोविड-19 की महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत मड़िया कार्यालय को भामाशाह रमेश कुमार भुबाराम रांगी मड़िया ने मनरेगा श्रमिकों को कोरोना बचाव हेतु हैंड वाश साबुन (सेनिबक्ट) 400 नंग ग्राम पंचायत के सरपंच कानाराम देवासी, उपसरपंच अर्जुनसिंह परमार एवम पंचायत सहायक लीलाराम मेघवाल को सुपर्द किये गए उसके पश्चात ग्राम पंचायत पदाधिकारियो ने मनरेगा कार्यस्थल पर जाकर श्रमिको को भामाशाह की उपस्थिति में हैंड वाश साबुन वितरित किये गए। ग्राम पंचायत पदाधिकारीयो ने भामाशाह रमेश कुमार भुबाजी रांगी परिवार का आभार जताया ।
Tags
kalandri