सोजत रोड ओ बी सी बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग ने कर्मचारियों के भी लिये सैम्पल।
अहमदाबाद से आने के बाद भी होम कोरेन्टीन नही रहा मैनेजर ओर ना ही वहां से आते ही करवाई जांच।
सोजत रोड(ललित तिवारी)। कस्बे के आलावास रोड स्थित ओरिएंटल बैंक के शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव निकलने से चिकित्सा विभाग की सांसे फूली। डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि शाखा प्रबंधक सप्ताह भर पूर्व अहमदाबाद से आए थे,लेकिन आने के बाद होम कोरेन्टीन नही हुए। मैनेजर सुमेरपुर रहते है,आने के करीब एक सप्ताह के बाद बुधवार को सुमेरपुर ही चेक अप करवाया जिनकी कल पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इस दरमियान उन्होंने सोजत रोड ओरियंटल बैंक में ड्यूटी दी। तब तक न जाने कितने उपभोक्ताओं के सम्पर्क में आए। डॉ यादव ने बताया कि सभी बैंक कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया वही इन दिनों में मैनेजर के सम्पर्क में आए लोगों की लिस्ट भी बनवाई जा रही है। इस तरह की लापरवाही आमजन के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। कस्बे में जो उपभोक्ता इन दिनों बैंक कर्मचारियों के सम्पर्क में आए वे भी सहमे हुए है। सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट जब तक नेगेटिव नही आ जाती उपभोक्ताओं में भय फैला हुआ है।
Tags
sojat