कालंद्री | समीप फुंगनी गाँव के युवाओं ने मिल कर भारतीय सेना के शहीद हुए 20 जवानो के शहादत पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम मनाया । साथ चीन सेना द्वारा किया गया कायरपूर्ण हमले की निंदा की । और सभी युवाओं ने मिल कर चीनी सामग्री के बहिष्कार का संकल्प किया । नारायण राजपुरोहित , जितेंद्र, संजय, कल्पेश,विनोद,बलवंत,सावंत, सागर, राकेश राजपुरोहित आदि युवा मोजुद थे ।