समाजसेवी व पत्रकार हितेश रावल ने डांगी को बधाई दी।
एक आईना भारत सिरोही
@Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव व पुर्व रेवदर विधानसभा प्रत्याशी नीरज डांगी के राज्यसभा चुनाव जीत कर राज्यसभा सांसद बनने पर माँ सेवा ट्रस्ट ने खुशी जाहिर कर बधाई दी । ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीणभाई जैन व राजेशभाई, निलपेश,पिंगल आदी ने डांगी को युवा दिलों की धड़कन बताते हुए सेवाभावी व जनहित और जनसेवा में समर्पित व्यक्तित्व के धनी बताया। वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित, संस्थापक सदस्य महावीर जैन,रघुभाई माली, विमल जैन दांतराई,जयविक्रम हरण आदी ने खुशी जाहिर कर नवनियुक्त राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को बधाई दी ।महावीर जैन व सुरेश पुरोहित ने बताया डांगी के राज्यसभा सदस्य बनने पर सिरोही जिले के लम्बित मसले की आवाज राज्यसभा में रखेंगे ताकी जिले का विकास और उत्थान तेज हो ऐसी नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डांगी से आशा और अपेक्षा रहेगी ।
फ़ोटो
1डांगी का माॅ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण भाई जैन स्वागत करते हुए
Tags
kalandri