अवाले का उद्घाटन गायों को गुड़ खिलाकर किया
भामाशाह चौधरी ने 75 हजार की लागत से गायों के पानी के लिए अवाला का करवाया निर्माण
----------------------------------------
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:चांगवा के निकट गुडा दुर्गादास दुर्गा मंदिर के पास गायों के पानी के लिए भामाशाह जगाराम चौधरी खौड ने नवनिर्मित पानी के अवाले का उद्घाटन गायों को गुड़ खिलाकर किया| इस दौरान ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर भामाशाह चौधरी का स्वागत किया | भामाशाह चौधरी ने बताया कि नवनिर्मित अवाला की लागत राशि 75 हजार रुपये है | वही मुक पशुओं की सेवा करना मानव धर्म का मोल है, समाजसेवी वेनाराम परमार ने ऐसे पुण्य व नेकी के कार्य के लिए भामाशाह परिवार का आभार जताया| इस मौके पर भामाशाह जगाराम चौधरी खौड, भोपाजी उगमाराम गुर्जर, समाजसेवी वेनाराम चांगवा, इंदरसिंह चौहान, गेनाराम प्रजापत, नैनाराम चौधरी, शुखपाल गुर्जर, पुछाराम गुर्जर, कानाराम गुर्जर, देवाराम गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहे|
Tags
pali sojat