प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखने का आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखने का आरोप

रिपोर्ट, पदमा राम
 एक आईना भारत

मोदरान।,जालोर निकटवर्ती मांडवला कस्बे के एक अनुसूचित जनजाति के प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित पात्र परिवार को योजना का लाभ नहीं मिलने की फरियाद पर स्थानीय वार्डपंच भैराराम और रमेशकुमार मेघवाल ने महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी पोमाराम भील के घर पर जाकर वास्तविकता जानी। वार्डपंच भैराराम मेघवाल ने बताया की जब सभी देशवासियों को अपना घर" का सपना पूरा करने के उद्देश्य से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2022 तक सबको घर देने का वादा किया है। इस वादे को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से लागु की गई , यह योजनाएँ आज पूरे मिशन मोड में चल रही हैं।तो पात्र को वंचित नहीं किया जा सकता। पीएम आवास योजना से वंचित पोमाराम भील ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका परिवार चयनित है, पात्रता सुची में उसकी पत्नी मोरकी देवी पत्नी पोमाराम का नाम होने और वरीयता सूची अनुसार उसका नाम आने पर भी स्थानीय पंचायत प्रशासन उसको आवास का लाभ नहीं दे रहा है । पोमाराम ने बताया कि मैं पिछले दो साल से पंचायत के चक्कर लगा रहा हुं , लेकिन ग्राम विकास अधिकारी की हठधर्मिता से उनको पीएम आवास का लाभ नहीं मिल रहा है।मेरे चारों ओर लोग निवास करते हैं, उनको पीएमवाई का लाभ मिला है।वार्ड पंच रमेशकुमार ने बताया की जब उक्त योजना के अंतर्गत आवासों को प्रदान करने हेतु हितग्राहियों का चयन भी तय किए गए मानकों के आधार पर ही उचित तरीक़े से किया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं हितग्राही स्वयं भी इन मकानों में पैसा लगाते हैं। फिर भी गलत ढंग से लोगों को वंचित किया गया है तो पंचायत की मीटिंग में इस पर चर्चा कर पात्र को लाभ दिलवाया जायेगा।
और नया पुराने