पक्षी बचाओ परिंडा लगाओ
जीव_सेवा_परमो_धर्म
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी कोविड-19 के चलते लोग अपने अपने कार्य समय पर नहीं पहुंच नहीं करने के कारण भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते मूक पक्षियों के जल प्रबंधन हेतु मंगलवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय करेड़ा खुर्द (चाकसू) के स्टाफ व बच्चों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए ।प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में यह पावन कार्य किया गया।इस चिलचिलाती धूप में इन बेजुबान जानवरों के लिए यह अति आवश्यक है स्वयं के साथ-साथ इन जीवों का भी ध्यान रखें ।
Tags
chaksu