राशन की दुकान पर हर रोज उड़ रही नियमों की धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं आ रही नजर
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
घाणा :- आहोंर उपखंड क्षेत्र के घाणा में राशन की दुकान पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। घाणा में राशन की दुकान पर हर रोज शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम बेमाने साबित हो रहे हैं। प्रशासन भी नियमों का पालन कराने में सफल नहीं हो पा रहा है। बुधवार को भी राशन की दुकानों का यही हाल रहा।लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों के घरों में पर्याप्त मात्र में खाद्यान्न बना रहे। इसके चलते सरकार की ओर से राशन की दुकानों पर एडवांस में गेहूं-चावल भेज दिया गया है। ऐसे में राशन की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। लोग शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए राशन लेने को आपाधापी मचाए हुए हैं। बुधवार को घाणा में राशन दुकान पर सुबह छ: बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई।
इनका कहना है -
"लोग अपना नंबर आने की आस में दिनभर धूप में बैठे रहते हैं। यह स्थिति अकेली घाणा पंचायत में की नहीं है, बल्कि लगभग हर पंचायत में यही हालत है।
कैलाश सिंह राजपुरोहित - स्थानीय रहवासी
"उचित मूल्य की दुकान पर एक साथ दर्जनों की संख्या में लोग राशन लेने आ रहे हैं, जबकि निर्देश है कि हर दुकान पर उचित दूरी का ध्यान रखा जाए। सबसे बड़ी बात यह है कि दुकान पर बैठने तक का प्रबंध नहीं है। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।"
उम्मेद पटेल - जागरूक नागरिक