- एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह
पाली, दुदौड़
मारवाड़ जंक्शन के समीप दुदौड़ ग्राम पंचायत में वार्डपंच व भामाशाह अचलाराम सिरवी ने क्षेत्र में चल रहें विभिन्न नरेगा कार्यस्थलों का निरक्षण कर मनरेगा श्रमीकों को मास्क व शीतल पेय के रूप में नीम्बू पानी का वितरण किया साथ ही नरेगा कार्यस्थलों पर सरकार के निर्देशो की पालना करने व सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सरपंच लक्षमण राम मेघवाल के साथ अन्य ग्रामीण मौजुद थे।
Tags
pali