नगर परिषद कार्मिकों द्वारा जालोर रेलवे स्टेशन एवं स्टेडियम में सेनेटाईजेशन

नगर परिषद कार्मिकों द्वारा
जालोर रेलवे स्टेशन एवं स्टेडियम में सेनेटाईजेशन

एक आईना भारत


जालोर 7 जून। रविवार को चेन्नई से जालोर पहुंची विशेष रेलगाड़ी से आये यात्रियों को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में सेनेटाईजेशन का कार्य नगर परिषद के कार्मिकों की स्प्रे टीम द्वारा किया गया।
इससे पूर्व रेलवे स्टेशन को सेनेटाईज किया गया। यह कार्य एस.आर. महावीर धारू ने नेतृत्व में सफाईकर्मियों की टीम द्वारा किया गया।
और नया पुराने